वास्तविक कार्य करने वालों को प्रचार नहीं करना पड़ता है । हमें बातों में नहीं काम में विश्वास रखना चाहिए । मैं निष्काम फाउंडेशन के कार्यों को कई वर्षों से लगातार देख रहा हूं । यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है । उक्त विचार संगरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह सिद्धू ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निष्काम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर धनेश कुमार गुप्ता से बातचीत में व्यक्त किए । वे निष्काम फाउंडेशन द्वारा आयोजित 119 वें नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य टेली-परामर्शली ई-कैंप को संबोधित कर रहे थे। यह शिविर स्वर्गीय सरदारनी जंगीर कौर एवं स्वर्गीय सरदार दल सिंह सिद्धू की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र सरदार महेंद्र सिंह सिद्धू व उनके परिवार के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया गया । संयोजक महावीर गोस्वामी ने बताया की दिल्ली ब्रह्मर्षि कैंप में निष्काम फाउंडेशन के अध्यक्ष वे सिंगापुर में कार्यरत वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर दिनेश कुमार गुप्ता तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ गिरीश कुमार बनियानी पूर्व पंजीकृत 68 मानसिक रोगियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से टेली-कंसल्टेशन द्वारा जांच किया गया । टेलीकं-सल्टेशन कैंप में निष्काम कार्यकर्ता श्री महावीर गुर्जर, रविंद्र सिंह रामगढ़िया, पवन कुमार, मोहित सोनी तथा विनोद न्योल ने सेवाएं दी ।